Saturday , January 4 2025
Home / MainSlide / 10 अगस्त को राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय का करेंगे लोकार्पण

10 अगस्त को राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय का करेंगे लोकार्पण

रायपुर06 अगस्त। छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस के नवनिर्मित कार्यालय ‘‘राजीव भवन’’ के लोकार्पण के लिये 10 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर आयेंगे।

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आज यहां बताया कि  श्री गांधी दोपहर 02 बजे नियमित विमान सेवा से आयेंगे और रात्रि को 07 बजे नियमित विमान द्वारा ही दिल्ली जायेंगे।‘‘राजीव भवन’’ का भूमिपूजन कार्यक्रम 16 जून 2015 को राहुल गांधी जी के हाथों ही संपन्न हुआ था। जब राहुल गांधी जी ने जांजगीर-चांपा जिले में डभरा तक पदयात्रा की थी।

उन्होने बताया कि श्री गांधी प्रदेश कांग्रेस के नवनिर्मित मुख्यालय राजीव भवन का उद्घाटन करने के बाद कांग्रेस कार्यालय में ही विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात कर सकते है।दिल्ली से स्वीकृति के बाद कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यक्रम को विस्तृत विवरण सहित घोषित किया जाएगा।