 रायपुर 07अगस्त।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग संवैधानिक दर्जा देने वाली विधेयक लोकसभा के बाद राज्य सभा में पारित होने से पिछड़े समाज के उत्थान के लिए एक सराहनीय कदम है।
रायपुर 07अगस्त।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग संवैधानिक दर्जा देने वाली विधेयक लोकसभा के बाद राज्य सभा में पारित होने से पिछड़े समाज के उत्थान के लिए एक सराहनीय कदम है।
श्री कौशिक ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह विधेयक लंबे समय से लंबित था जिसे अब कानूनी रूप संसद के दोनों सदनों से मिल चुका है। उन्होंने विधेयक को सर्व सम्मति से पारित होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन होने के बाद समाज के पिछड़े वर्ग को समाज के मुख्य धारा से जुडऩे का अवसर मिलेगा साथ ही सामाजिक व शैक्षणिक जीवन स्तर पर बदलाव आने से समाज विकास के पथ पर मजबूती से अग्रसर होगा।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद पिछड़े वर्ग के हित में कुछ भी नहीं किया प्रधानमंत्री श्री मोदी की दूरदर्शी सोच और सबका साथ सबका विकास मंत्र की वजह से समाज के हर वर्ग का समग्र विकास हो रहा है। इसी दिशा में यह विधेयक निसंदेह समाज की प्रगति को गति देने वाला होगा।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					