Thursday , November 14 2024
Home / खास ख़बर / यूपी में 50 फीसदी बूथों पर वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी

यूपी में 50 फीसदी बूथों पर वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। तीसरे चरण में लोकसभा की 10 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन सीटों में 100 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे। जिन 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है, वह संभल, हाथरस (आरक्षित), आगरा (आरक्षित), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली सीटें है।

50 प्रतिशत बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग
50 प्रतिशत पोलिंग बूथों पर (10208 पोलिंग बूथों) लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तरों पर किया जाएगा। उक्त के अतिरिक्त 3503 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। इस चरण में कुल 370 आदर्श पोलिंग, 79 समस्त महिला प्रबंधित पोलिंग बूथ, 39 समस्त युवा पोलिंग बूथ तथा 47 समस्त दिव्यांग प्रबंधित पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

वहीं, मतदान पर नजर रखने के लिए आयोग ने तीन विशेष प्रेक्षक, 10 सामान्य, छह पुलिस प्रेक्षक व 14 व्यय प्रेक्षक तैनात किए हैं। इसके अलावा 1887 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 241 जोनल मजिस्ट्रेट, 668 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 2859 माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए हैं। 10,208 पोलिंग बूथ (50 प्रतिशत) पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। जिसकी निगरानी जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर की जाएगी।