Friday , January 10 2025
Home / खास ख़बर / उत्तराखंड: हाईकोर्ट की एक बेंच को ऋषिकेश शिफ्ट करने को लेकर हंगामा

उत्तराखंड: हाईकोर्ट की एक बेंच को ऋषिकेश शिफ्ट करने को लेकर हंगामा

उत्तराखंड हाईकोर्ट की एक बेंच को हरिद्वार जिले के ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल शिफ्ट करने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाईकोर्ट की तरफ से एक बेंच को ऋषिकेश शिफ्ट करने के आदेश के खिलाफ वकीलों के विरोध के कारण बुधवार दोपहर 2 बजे फिर सुनवाई होगी।

हरिद्वार जिले में ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल की कुछ याचिकाओं पर मुख्य न्यायाधीश ऋतु बाहरी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ में सुनवाई चल रही थी। इस याचिका में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी मामले में ऑनलाइन जुड़ी थी। सुनवाई के बाद आर्डर लिखाते समय मुख्य न्यायाधीश ने हाईकोर्ट को गौलापार शिफ्ट करने को गलत कदम बताते हुए कहा कि इसके लिए उपयुक्त स्थल ऋषिकेश में आईडीपीएल की 850 एकड़ भूमि रहेगी।

बताया गया कि इस भूमि में से 130 एकड़ भूमि में पूर्व कर्मचारी रहते हैं। न्यायालय में मौखिक आदेश पारित होते ही अधिवक्ताओं के बीच खलबली मच गई और सभी बार सभागार में एकत्रित हो गए। अधिवक्ता इतने नाराज दिखे की वो चलते कोर्ट में सीधे मुख्य न्यायाधीश से मिलने पहुंच गए। अधिवक्ताओं ने अपनी नाराजगी जताई तो न्यायालय ने उन्हें दोपहर दो बजे मिलने को कहा।