Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / कर्नाटक चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए केवल दो दिन शेष

कर्नाटक चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए केवल दो दिन शेष

बेंगलुरू 18 अप्रैल।कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए केवल दो दिन शेष है।

आज कई उम्मीदवारों ने परचे दाखिल किये। इनमें राज्य के कैबिनेट मंत्री आर अशोक और मुरुगेश निरानी शामिल हैं। कांग्रेस के जमीर अहमद खान, पी.टी. हुविनाहदगली तथा जनता दल सेक्यूलर के वाई एस वी दत्ता और बंडप्पा काशेमपुर ने भी परचे दाखिल किये।

नामांकन दाखिल करने के लिए प्रत्‍याशी जिन सड़कों से गुजरे, वहां उत्‍सव जैसा माहौल था। कल मुख्‍यमंत्री बसवराज बोम्मई शिवांग से फिर से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनके नामांकन कार्यक्रम में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जे० पी० नड्डा, कन्‍नड़ फिल्‍म स्‍टार सुदीप के अलावा राज्‍य के कई भाजपा नेता भी शामिल होंगे। कांग्रेस की ओर से वरिष्‍ठ नेता सि‍द्धारमैया, वरूणा सीट से नामांकन दाखिल कर रहे हैं। वहीं जनता दल सेक्‍यूलर से अधिकांश प्रमुख उम्‍मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं।