यूपी में तीसरे चरण में 10 सीटों पर मतदान हुआ है। इस चरण में 57.55 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि इन आंकड़ों में मामूली बदलााव हो सकता है।
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण की 10 लोकसभा सीटों पर 57.55 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट एप पर संशोधित आंकड़े उपलब्ध कराए गए हैं। हालांकि इन्हें भी लगभग में दिखा गया है।
आयोग के सूत्रों के मुताबिक इन आंकड़ों में मामूली फेरबदल हो सकता है। संभल में 62.91 फीसदी, हाथरस में 55.71, आगरा में 54.08, फतेहपुर सीकरी में 57.19, फिरोजाबाद 58.53, मैनपुरी में 58.73, एटा में 59.31, बदायूं में 54.35, आंवला में 57.44 और बरेली में 58.03 फीसदी मतदान हुआ है।
पहले चरण में इन सीटों पर हुआ मतदान
सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत।
दूसरे चरण में इन सीटों पर हुआ मतदान
अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्घ नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा।