Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट कल से खुलेंगे श्रद्धालुओं के लिए

केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट कल से खुलेंगे श्रद्धालुओं के लिए

देहरादून 09 मई। उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट कल से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे।

     बद्रीनाथ के कपाट 12 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे। इसके साथ ही प्रदेश में चारधाम यात्रा का शुभारम्भ हो जाएगा। कपाट खुलने के शुभ अवसर पर इन तीर्थधामों को फूलों से सजाया जा रहा है। चारधाम यात्रा के लिए अब तक 22 लाख से भी अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। यमुनोत्री के लिए 3 लाख 44 हजार से अधिक, गंगोत्री के लिए लगभग 3 लाख 92 हजार श्रद्धालुओं ने पंजीकरण किया है। केदारनाथ धाम के लिए 7 लाख 60 हजार से ज्यादा, जबकि बद्रीनाथ धाम के लिए लगभग 6 लाख 60 हजार तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं। साथ ही हेमकुंड साहिब के लिए पैंतालीस हजार नौ सौ उनसठ श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया हैं।

    इस बीच, कैबिनेट मंत्री डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल ने चारों धाम के लिए 135 बसों को रवाना किया। इन बसों में चार हजार पचास श्रद्धालु पवित्र तीर्थस्थलों की यात्रा करेंगे।