दुबई 04 अप्रैल।संयुक्त अरब अमारात ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रतिष्ठित ज़ायेद मैडल पुरस्कार देने की घोषणा की है।यह सम्मान राजाओं, राष्ट्रपतियों और राष्ट्राध्यक्षों को प्रदान किया जाता है।
प्रधानमंत्री मोदी को अपने प्रिय मित्र के रूप में उल्लेख करते हुए आबूधाबी के क्राउन प्रिंस तथा सशस्त्र बलों के उप सुप्रीम कमांडर मोहम्मद बिन जायेद अलनहियान ने आज एक ट्वीट में कहा कि प्राइम मिनिस्टर मोदी ने दोनों देशों के बीच संबंधों को व्यापक बनाने में जो भूमिका निभाई है ये सम्मान उस प्रयासों की सराहना करता है।
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रतिष्ठित ज़ायद मैडल प्रदान करने की घोषणा का स्वागत किया है। एक ट्वीट संदेश में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ये पुरस्कार देने की घोषणा से वे बहुत प्रसन्न हैं। उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमारात के साथ रणनीतिक साझेदारी के नये युग और इस्लामिक देशों के साथ भारत के अच्छे संबंधों की शुरूआत करने में प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India