Sunday , January 5 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए

(फाइल फोटो)

बीजापुर 10 मई।छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए।

    पुलिस के अनुसार एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम सर्च आपरेशन पर निकली थी कि गंगालूर इलाके के पिडिया गांव के जंगल में उनकी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई।काफी देर तक चली मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगलों की ओर भाग गए।इसके बाद सुरक्षा बलों ने घटना स्थल की तलाशी ली तो उन्हे 12 शव पड़े मिले।

    पुलिस ने मौके से बंदूक,नक्सली वर्दी,नक्सल साहित्य और विस्फोटक बरामद किया।पिछले कुछ समय में इस इलाके में सुरक्षा बलों को मिली एक और सफलता है।

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए इसके लिए सुरक्षा बलों को बधाई दी।