Sunday , September 14 2025
Home / MainSlide / नीरव मोदी के भाई और बहन को अदालत की नोटिस

नीरव मोदी के भाई और बहन को अदालत की नोटिस

मुबंई 11 अगस्त।मुंबई की एक विशेष अदालत ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम के तहत हीरा व्‍यापारी नीरव मोदी के भाई और बहन को नोटिस जारी किया है।

नीरव मोदी दो अरब डॉलर के बैंक धोखाधड़ी मामले में मुख्‍य आरोपी है। नीरव के भाई-बहन से 25 सितंबर को अदालत में पेश होने को कहा गया है।

अदालत ने कहा है कि हाजिर नहीं होने पर  उनकी संपत्तियां जब्‍त कर ली जाएंगी। प्रवर्तन निदेशालय ने इन दोनों पर मनी लांड्रिंग में शामिल होने और धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद देश छोड़कर भागने का आरोप लगाया है।