रायपुर जिले में अतिक्रमण और अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई की गई है। साथ ही अवैध रेत मामले में 310 और मुरम भंडारण मामले में 135 हाईवा को जब्त किया गया है। रायपुर कलेक्टर के निर्देशन पर सीएमओ और तहसीलदार ने मंदिर हसौद में कार्रवाई की है।
रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार पर मंदिर हसौद में सीएमओ मंदिर हसौद और तहसीलदार की उपस्थिति में अभिषेक गुप्ता का एक एकड़ और पिंटू ब्रह्मा का दो एकड़ कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग को हटाते हुए कार्रवाई की गई है। साथ ही ग्राम नकटा में शासकीय भूमि पर लगभग 310 हाईवा अवैध रेत और 135 हाईवा मुरम भंडारण पर कारवाई करते हुए जब्त किया गया।
वहीं रायपुर अटल एक्सप्रेसवे पर खुले अवैध प्लॉटिंग के रास्ते को बंद किया गया है। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने जिले के राजस्व अमला और नगर निगम जोन कमिश्नरों की बैठक लिए। इसमें जिले में अवैध प्लॉटिग और अतिक्रमण पर रोक लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India