रायपुर 02 अगस्त।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 236 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि तीन संक्रमित मरीज की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 236 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,जिसमें सबसे अधिक 87 मरीज बलौदा बाजार जिले के है।इसके अलावा कोरबा के 24,रायपुर के 17,बीजापुर के 16,कांकेर के 14 तथा दुर्ग के 11 मरीज शामिल है।
इस दौरान तीन संक्रमित मरीज की मौत हो गई,इसके साथ ही राज्य मे कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या बढ़कर 13528 हो गई।इस दौरान अस्पताल एवं होम आइसोलेशन से 234 मरीजो को डिस्चार्ज किया गया।इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 1918 हो गई है।