चेन्नई 24 अगस्त।तमिलनाडु में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना डी.एम.के.पार्टी के सचेतक राजेन्द्रन ने पार्टी के अलग थलग पड़े नेता टी.टी.वी. दिनाकरन के समर्थक 19 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की सिफारिश की है।
इन विधायकों ने मुख्यमंत्री ई.के.पलनीस्वामी से समर्थन वापस ले लिया है और हाल ही में राज्यपाल को समर्थन वापसी का पत्र भी सौंपा है।विधायकों का कहना है कि व्हिप से उनके फैसले पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
अपुष्ट खबरों में बताया गया है कि विधानसभा अध्यक्ष ने इन विधायकों से सचेतक की सिफारिश के बारे में सात दिन के अंदर अपनी सफाई देने को कहा है।दिनाकरन समर्थक इन विधायकों को पाडिचेरी के रिसार्ट में ठहराया गया है।