Tuesday , September 16 2025

रमन कल से शुरू करेंगे चुनावी सभाओं का सिलसिला

रायपुर 26 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह कल से चुनावी सभाओं का राज्य व्यापी सिलसिला शुरू कर रहे है।

प्रदेश भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार डा.सिंह कल 27 अक्टूबर को कोंटा विधानसभा के दोरनापाल, दंतेवाड़ा के गीदम, बस्तर वि.स. के बागमोहलई तथा नारायणपुर वि.स. के मादलापाल के आमसभा को संबोधित करेंगे।

डॉ.सिंह सुबह पुलिस ग्राउण्ड से हेलीकाप्टर द्वारा रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर पहली सभा कोंटा विधानसभा क्षेत्र के दोरनापाल में संबोधित करेंगे।उसके बाद दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गीतम में आमसभा को संबोधित करेंगे।तीसरी सभा बस्तर विधानसभा क्षेत्र के बागमोहलई में सम्बोधित करेंगे।उनकी चौथी और आखिरी सभा नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के मादलापाल में होगी।