Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / धान खरीदी केन्द्र में अनियमितता के चलते दो कर्मचारी निलंबित

धान खरीदी केन्द्र में अनियमितता के चलते दो कर्मचारी निलंबित

जांजगीर-चांपा 23 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के जांजगीर –चापा जिले के धान खरीद केन्द्र कोरबी में अनियमितता का मामला पकड़े जाने पर दो कर्मचारियों को निलंबित करने के साथ ही थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार सेवा सहकारी समिति कोरबी में फर्जी पंजीयन की शिकायत की जांच सही पाये जाने पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एस.के.जोगी और धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी सह ऑपरेटर विकास सिंह को निलंबित कर एफआईआर दर्ज कराया गया है।

इस कार्य में संलिप्त श्रीमती पूजा अग्रवाल एवं जितेन्द्र अग्रवाल के विरूद्ध भी प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कराया है।