मुबंई 16 अगस्त।पूर्व क्रिकेट कप्तान अजीत वाडेकर का लंबी बीमारी के बाद कल रात मुंबई में निधन हो गया। वे 77 वर्ष के थे।
अजीत वाडेकर एक आक्रामक बल्लेबाज थे। हालांकि उन्होंने मात्र 37 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया, लेकिन वे भारतीय क्रिकेट के प्रमुख खिलाड़ी रहे। उन्होंने कप्तान के रूप में 1971 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज पर भारत को जीत दिलाई थी। इस उपलब्धि ने उन्हें क्रिकेट का महान खिलाड़ी बना दिया। वाडेकर ने अपने टेस्ट इतिहास में दो हजार एक सौ तेरह बनाये जिसमें एक शतक भी है। वे देश के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम के पहले कप्तान बने, हालांकि वे केवल दो मैचों में ही शामिल रहे और इंग्लैंड के विरूद्ध दोनों ही मैच हार गये। इससे उनको काफी निराशा हुई और उन्होंने 1974 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया।
लाला अमरनाथ और चंदु बोर्डे के अलावा वाडेकर एक मात्र ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी थे जिन्होंने कप्तान, मैनेजर और क्रिकेट टीम के चयनकर्ता की भूमिका निभाई।1967 में अर्जुन पुरस्कार और 1972 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India