Wednesday , April 24 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 842 हुई

छत्तीसगढ़ में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 842 हुई

रायपुर 16 जून।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 85 नए कोरोना पाजिटव मरीज मिले है,इसके बाद सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 842 हो गई है।इस दौरान 102 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन 85 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है उनमें बलौदा बाजार के 31,कोरबा के 12,रायपुर के 11,राजनांदगांव एवं दुर्ग के छह-छह,गरियाबन्द के पांच,बलरामपुर के चार,नारायणपुर के दो,कवर्धा.कोरिया.बिलासपुर.महासमुन्द.बालोद.सूरजपुर एवं जांजगीर का एक-एक मरीज है।इऩ्हे भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है। इसके साथ ही आज 102 मरीजो को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।

राज्य में अभी तक कुल 110062 संभावित मरीजों की पहचान कर उऩके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें कुल 1784 के सैंपल पाजिटिव मिले।राज्य में इस समय 842 सक्रिय पाजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है,जबकि कुल 933 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।राज्य में अब तक नौ संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है।