पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने शहर में कार दुर्घटना के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि आरोपियों पर पर सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। पीड़ितों को न्याय दिया जाएगा।
रविवार सुबह पुणे के कल्याणी नगर के पास एक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दा युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पिता अश्विनी कोष्टा चाहते हैं कि इस प्रकार की अन्य घटनाएं न हों, इसलिए वे कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
उनके पिता ने कहा कि कानून को आरोपियों के खिलाफ संविधान और मौजूदा कानूनों के मुताबिक कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि अन्य लोगों को सबक मिले।
दुर्घटना के बाद पुणे के पुलिस आयुक्त ने अपना रवैया सख्त कर लिया है। उन्होंने कहा कि शुरूआत से ही आईपीसी की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। साथ ही मामला कोर्ट में पेश करवाया जाएगा। इसके अलावा मुकदमा चलाने और किशोर न्याय अधिनियम के तहत आरोपी के पिता और पब मालिकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगा।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि पहले दिन चाहे आईपीसी की 304 के तहत मुकदमा दर्ज कराना, कोर्ट में पेश करना, पिता और पब मालिक पर कार्रवाई करना इनमें पुलिस की अभिन्न भूमिका रही। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी कानूनी पैनल आकर हमारी कार्रवाई को चैलेंज कर सकता है।
उन्होंने कहा कि मुझे किसी भी प्रकार के आरोपों का जवाब देना सही नहीं लगता। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कानूनी कार्रवाई उचित तरीके से की है। किसी के पास कोई सवाल-जवाब हो तो मुझसे बात करें, मैं बात करने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि हमने सख्त रवैया अपनाया है, हमारी कोशिश यही है कि उन दो लोगों को न्याय मिले, आरोपियों को सजा मिले।
वहीं अश्विनी कोष्टा के भाई ने कहा कि परिवार सिर्फ पूरे मामले की जांच चाहता है। उसने कहा कि हम दो भाई और एक बहन है। घटना के दिन भी उसने आखिरी बार पिताजी से बात की थी। वह पार्टी में जा रहा था। उसके दोस्तों से पता चला कि वह पार्टी में पहुंचा नही और न ही फोन उठा रहा। तब हमने उसको कॉल किया। लेकिन उसका कॉल नही उठा। बाद में हमें पता चला कि उसे किसी कार ने पीछे से टक्कर मार दी है।
हम बस यही चाहते है कि आरोपियों को बख्शा न जाए, उनपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
इसी बीच पुलिस ने बार मालिक और बार मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने हादसे की रात आरोपी जो कि नाबालिग है उसको शराब दी थी। दिन में नाबालिग आरोपी के पिता को हिरासत में लिया गया था।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुणे रैश ड्राइविंग के मामले में नाबालिग आरोपी पर मुकदमा चलाने के लिए अनुमति पुलिस मांग रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India