रायपुर 17 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नया रायपुर में विमानतल मोड़ के पास बाइक सवार तीन इंजीनियरिंग छात्रों की मृत्यु की घटना को अत्यंत हृदय विदारक बताया है और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। ।
डॉ. सिंह ने इस घटना का उल्लेख करते हुए एक बार फिर सभी लोगों से वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने और नियंत्रित गति से वाहन चलाने की अपील की है। डॉ. सिंह ने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अनमोल है। इसे ध्यान में रखकर पूरी सावधानी के साथ वाहन चलाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने बीती रात धमतरी जिले के ग्राम कंडेल में एक मकान की दीवार गिरने पर मकान में रहने वाले परिवार के तीन लोगों की मौत पर भी शोक प्रकट किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India