Saturday , May 10 2025
Home / MainSlide / केरल के बाढ़ पीडितों के लिए पंजाब,तेलंगाना एवं दिल्ली सरकार आई आगे

केरल के बाढ़ पीडितों के लिए पंजाब,तेलंगाना एवं दिल्ली सरकार आई आगे

नई दिल्ली 17 अगस्त।बाढ़ की विभीषिका से बुरी तरह जूझ रहे केरल की मदद के लिए राज्यों ने आगे आकर मदद का ऐलान करना शुरू कर दिया है।

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बाढ़ प्रभावित राज्य केरल को दस करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।तेलंगाना सरकार ने भी केरल को 25 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

दिल्ली सरकार ने केरल में बाढ पीडितों की मदद के लिये दस करोड़ रूपये देने का फैसला किया है।