
रायपुर 20 अगस्त। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में युवक कांग्रेस का अभियान ‘‘मैं भी बेरोजगार’’ लांच किया।
श्री बघेल ने कहा कि योजना के माध्यम से पूरे प्रदेश में लगभग 25 लाख शिक्षित पंजीकृत युवा बेरोजगार हैं और लगभग इतने ही अपंजीकृत अशिक्षित बेरोजगार है। यानी पौने तीन करोड़ की आबादी में लगभग 50 लाख युवा बेरोजगार है। कांग्रेस पार्टी का इन सभी युवाओं को रोजगार देने का वादा है कि हम आपको रोजगार एवं सम्मान दोनों देने का यथासंभव प्रयास किया जायेगा।
उन्होने कहा कि युवाओं को रोजगार देने का यह वादा कांग्रेस पार्टी का सिर्फ चुनावी नारा नहीं बल्कि संकल्प है। युवाओं का सशक्तिकरण कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकताओं में शामिल है। हम सिर्फ आपसे वादा ही नहीं कर रहे हैं बल्कि आपको यह भी बता रहे हैं कि आपको कहां और कैसे रोजगार देंगे?
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India