रायपुर 20 अगस्त।छत्तीसगढ़ मंत्रालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस ‘सद्भावना दिवस’ के अवसर पर आज यहां अधिकारियों-कर्मचारियों ने ‘सद्भावना’ की शपथ ली।
अपर मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल ने मंत्रालय के अधिकारी कर्मचारियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने की शपथ दिलायी।
अधिकारियों-कर्मचारियों ने हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मदभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ ली। इस अवसर पर सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा, स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सहित मंत्रालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India