Friday , January 3 2025
Home / छत्तीसगढ़ / कोरिया: रेणुका सिंह की पहल पर मोबाइल टावर लगाने की प्रक्रिया शुरु

कोरिया: रेणुका सिंह की पहल पर मोबाइल टावर लगाने की प्रक्रिया शुरु

छत्तीसगढ़ सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के मट्टा, नेऊर, दहियाडांड़, दर्रीटोला,गधौरा और आमादमक मे मोबाइल टावर स्थापना हेतु कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में संचार सुविधा न होने के कारण स्थानीय नागरिकों को कई शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। गत विधानसभा चुनाव में मोबाइल नेटवर्क एक बड़ा चुनावी मुद्दा बना था तब ग्रामीणों ने क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क के लिए मोबाइल टावर लगाने की मांग की थी। अब विधायक रेणुका सिंह की पहल पर भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा मोबाइल टावरों के स्थापना हेतु प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

मोबाइल टावर स्थापना हेतु कलेक्टर मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर द्वारा विकासखंड भरतपुर के मट्टा, नेउर, गधौरा व विकास खंड मनेन्द्रगढ़ के दहियाडांड़, दर्रीटोला, आमादमक में भूमि आबंटित कर दी गई है। दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में मोबाइल टावर के स्थापना से नेटवर्क की समस्या से निजात मिल सकेगा। इसके साथ ही सरकारी दफ्तरों मे आनलाइन इंट्री जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होते थे उसमें भी अब आसानी होगी।

जल्द ही रामगढ़ क्षेत्रों में भी लगेंगे टॉवर
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने बताया कि सोनहत विकासखण्ड के रामगढ़ इलाके के एक दर्जन से ज्यादा गांव अब भी मोबाइल नेटवर्क विहीन है इन गांवों में भी जल्द ही मोबाइल टॉवर लगाया जाएगा। रेणुका सिंह ने बताया कि बीते दिनों उन्होंने रामगढ़ इलाके के कई गांवों में जनसंपर्क किया जहा सबसे बड़ी समस्या मोबाइल नेटवर्क न होने की आई। क्षेत्र के परिजनों द्वारा बताया गया कि मोबाइल नेटवर्क न होने से उन्हें राशन से लेकर कई सरकारी दस्तावेजों के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। रेणुका सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए मेरे द्वारा सरकार के सूचना प्रद्योगिकी मंत्रालय से पत्राचार कर जल्द ही क्षेत्र में मोबाइल टॉवर लगाया जाएगा।