Sunday , November 3 2024
Home / MainSlide / केरल में बाढ़ राहत कार्यों के लिए भेजी जाने वाली सामग्री पर नही लगेंगी जीएसटी

केरल में बाढ़ राहत कार्यों के लिए भेजी जाने वाली सामग्री पर नही लगेंगी जीएसटी

नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम 21 अगस्त।केंद्र सरकार ने केरल में बाढ़ राहत कार्यों के लिए आयातित या भेजी गई सामग्री को सीमा शुल्क तथा एकीकृत वस्तु और सेवा कर (जीएसटी)से मुक्त करने का फैसला किया है।

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट में कहा कि संकट की इस घड़ी में पूरा देश केरल के साथ है। सूत्रों ने बताया कि इस बारे में आज अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है। नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि नागरिक उड्ड्यन महानिदेशालय केरल के लिए उड़ानों के किराये पर विचार कर रहा है। कल कोच्चि के नौसैनिक हवाई अड्डे से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू हुई थीं। देश के विभिन्न भागों से राहत सामग्री कोच्चि हवाई अड्डे पर पहुंच रही है।

इस बीच, सेना, नौसैना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल का राहत और बचाव अभियान जारी है। कल राज्य में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए ऐसा ही अनुमान व्यक्त किया है।

दक्षिणी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल डी.आर.सोनी ने इस बीच कहा कि सेना केरल में स्थिति पूरी तरह सामान्य होने तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अपना राहत अभियान जारी रखेगी।