Friday , January 10 2025
Home / खास ख़बर / काशी में 16 दिन में पीएम, चार सीएम और 28 मंत्रियों ने किया प्रचार

काशी में 16 दिन में पीएम, चार सीएम और 28 मंत्रियों ने किया प्रचार

लोकसभा चुनाव को लेकर कई केंद्रीय मंत्रियों और राज्यमंत्रियों की ड्यूटी डोर टू डोर संपर्क करने में लगाई गई थी। इसके अलावा कुछ ने जनसभाएं कीं तो कुछ को मोहल्लों में नुक्कड़ सभा और समाज के अलग-अलग वर्गों से संवाद करने थे।

सातवें चरण में सात सीटों पर एक जून को मतदान होना है। भाजपा ने वाराणसी समेत इन सभी सीटों पर पूरी ताकत लगा दी। 14 मई से 30 मई तक वाराणसी सीट पर ही प्रधानमंत्री ने एक रोड शो किया और एक नारी शक्ति सम्मेलन को संबोधित किया।

प्रचार के अंतिम दिन सोशल मीडिया पर लाइव आकर पीएम मोदी ने करीब पांच मिनट का भोजपुरी में संबोधन दिया। वहीं, अब तक इन 16 दिनों में चार मुख्यमंत्री, तीन डिप्टी सीएम और 16 राष्ट्रीय अध्यक्ष, 14 केंद्रीय मंत्री और योगी सरकार के 11 मंत्रियों ने प्रचार कर वोट मांगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक समेत सभी ने इन दिनों में जनसभाएं कीं। गली-गली जनसंपर्क भी किया और छोटे-छोटे सम्मेलनों के माध्यमों से मतदाताओं से मिले।

कुछ संवाद सम्मेलन भी किए जिसमें सुनने वालों की संख्या 150-200 के बीच रखी गई। इसके अलावा 500 से अधिक प्रवासी पदाधिकारियों को लगाया गया। इसमें अलग-अलग राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष समेत प्रदेश के पदाधिकारी शामिल थे। 100 से अधिक क्षेत्रीय पदाधिकारी और इतने ही जिला स्तर के पदाधिकारियों को लगाया गया था।

चार मुख्यमंत्री, तीन डिप्टी सीएम ने किया प्रचार
उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पूर्वांचल की लगभग सभी सीटों पर प्रचार किया। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा नामांकन में शामिल हुए थे और वाराणसी में एक दिन ठहरे थे। वहीं यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य व महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फणनवीस ने प्रचार किया।

500 प्रवासी पदाधिकारियों के जिम्मे डोर टू डोर और बाइक रैली
अलग-अलग राज्यों से लगाए गए प्रवासी पदाधिकारी को शहरी क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क करना था। ग्रामीण इलाकों में 20 से 50 ग्रामीणों से चर्चा करना और सरकार की नीतियों को समझाने का काम था। इसके अलावा अलग-अलग समय पर बाइक रैली निकालना और पदयात्राएं की गईं। उप्र भाजपा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और पूरी टीम ने अंतिम चरण में यहां प्रचार प्रसार किया। इसके अलावा पूर्व प्रदेश मंत्री व सहकारिता विभाग के चेयरमैन वीरेंद्र कुमार तिवारी को वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार के कामकाज को पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई। वह करीब डेढ़ महीने से टीम के साथ ग्रामीण क्षेत्र संभाले हुए थे।

नामांकन में थे 16 राष्ट्रीय अध्यक्ष और मंत्री
14 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा तीन अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और 16 राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य राजनेता शामिल हुए थे।

इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, तेलुगु देशम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, जन सेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा प्रमुख जीतन राम मांझी, अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर, लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी, निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद, रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस व यूपीपीएल प्रमुख प्रमोद बोरो, भारत धर्म जन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुषार वेलपल्ली, तमिल मनीला कांग्रेस (एम) के अध्यक्ष अंबुमणि रामदास व जीके वासन शामिल थे।

ये केंद्रीय मंत्री आए
गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान। यूपी के मंत्री सूर्यप्रताप शाही, मंत्री अनिल राजभर, मंत्री जितिन प्रसाद, मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, मंत्री संजय निषाद, मंत्री ओम प्रकाश राजभर, मंत्री दारा सिंह चौहान, राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल, राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने प्रचार प्रसार किया।

इंडी गठबंधन से राहुल-अखिलेश, डिंपल और प्रियंका ने किया प्रचार
इंडी गठबंधन से सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस से राहुल गांधी ने जनसभाओं को संबोधित किया और रोड शो किए। इसके अलावा सांसद डिंपल यादव व प्रियंका गांधी ने जनसभाएं और रोड शो किए। पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, पीएल पुनिया, प्रमोद तिवारी, आराधना मिश्रा मोना, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बिहार के नेता पप्पू यादव व उज्जवल रमण सिंह, पूर्व मंत्री डॉ सीपी राय ने प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी संभाली।

पीडीएम से ओवैसी
पीडीएम गठबंधन की ओर से पूर्वांचल में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी व अपना दल कमेरावादी की शीर्ष नेता पल्लवी पटेल ने प्रचार प्रसार किया।