Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / जेटली ने वित्त मंत्री का दायित्व फिर संभाला

जेटली ने वित्त मंत्री का दायित्व फिर संभाला

नई दिल्ली 23 अगस्त।केन्‍द्रीय मंत्री अरूण जेटली ने तीन महीने के बाद आज फिर से वित्‍त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय का पदभार संभाल लिया।

गत 14 मई को श्री जेटली का गुर्दा प्रत्‍यारोपण होने के कारण उनके मंत्रालय का कार्यभार अंतरिम आधार पर श्री पीयूष गोयल को सौंपा गया था।श्री जेटली इसके बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे।

सूचना और प्रसारण मंत्री कर्नल राज्‍यवर्द्धन राठौड़ ने एक ट्वीट में श्री जेटली का स्‍वागत किया है।श्री राठौड़ ने देश की सेवा के लिए आने वाले वर्षों में उनके स्‍वस्‍थ रहने की कामना की।