Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / बाढ़ राहत सामग्री भेजने पर कोई माल भाड़ा वसूल नहीं करेगा रेलवे

बाढ़ राहत सामग्री भेजने पर कोई माल भाड़ा वसूल नहीं करेगा रेलवे

नई दिल्ली 11 अगस्त।रेलवे बाढ़ प्रभावित महाराष्‍ट्र, कर्नाटक और केरल को राहत सामग्री भेजने पर कोई माल भाड़ा वसूल नहीं करेगा।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि रेल मंत्रालय ने सभी महाप्रबंधकों को निर्देश दिया है कि वे राज्‍यों के अंदर और राज्‍यों के बाहर राहत सामग्री का नि:शुल्‍क परिवहन सुनिश्चित करे।सभी सरकारी संगठन और अन्‍य एजेंसियां बाढ़ प्रभावित राज्‍यों को निशुल्‍क राहत सामग्री भेज सकती हैं। यह दिशानिर्देश 31 अगस्त तक लागू रहेंगे।

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने अस बीच ट्वीट संदेश में लोगों और संगठनों से बाढ़ ग्रस्‍त राज्‍यों को अधिक से अधिक राहत सामग्री भेजे जाने की अपील की है।