Friday , January 17 2025
Home / MainSlide / वाजपेयी की अस्थियों का आज देशभर में विसर्जन

वाजपेयी की अस्थियों का आज देशभर में विसर्जन

नई दिल्ली 23अगस्त।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों का आज भारतीय जनता पार्टी की अस्थि कलश यात्रा के तहत देश भर की विभिन्‍न नदियों में विसर्जन किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष अमित शाहने कल यहां  पार्टी की राज्‍य इकाइयों के प्रमुखों को श्री वाजपेयी की अस्थियों के कलश सौंपे थे।बिहार में अस्थियां आजसे 25 अगस्‍त तक गंगा, कोसी, बागमती और बूढ़ीगंडक सहित 11 नदियोंमें विसर्जित की जाएंगी।

उत्‍तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में केन्‍द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष डॉ महेन्‍द्र नाथ पांडे केसाथ विशेष विमान से अस्थियां लेकर पहुंचे जहां मुख्‍यमंत्री योग आदित्‍यनाथ उनके मंत्रिमंडल के सभी सदस्‍यों के साथ ही समस्‍त भाजपा नेताओं ने अस्थि कलशों को प्राप्‍त किया।आज शहर के अधिकांश शैक्षणिक संस्‍थान बंद हैऔर प्रशासन ने तमाम रास्‍तों को डाइवर्ट कर रखा है। ताकि शहर से पांच बार सांसद रहे अपने महान नेता के अस्थि कलशों के अंतिम दर्शन कर सके।