जम्मू 29अगस्त।राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एन.आई.ए.) ने जम्मू की अम्फाला जेल के उप-अधीक्षक फिरोज़ अहमद लोन को गिरफ्तार किया है।
फिरोज पर जेल में बंद एक व्यक्ति की मदद से भारत के खिलाफ लड़ाई छेड़ने के उद्देश्य से हथियारों के प्रशिक्षण के लिए युवकों को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भेजने के कथित सांठगांठ का आरोप है।
इस मामले के मुख्य आरोपी इशाक पल्ला, जेल उप अधीक्षक फिरोज अहमद लोन और दो युवकों सुहेल अहमद भट्ट और दानिश गुलाम लोन के बीच 25 अक्टूबर 17 को जेल परिसर में ही बैठक कर साजिश रची गई थी। पल्ला एक अन्य मामले में श्रीनगर की जेल में बंद था और उसने वहां साजिश रचने अहम भूमिका निभाई थी। जेल के उप अधीक्षक ने इस काम में सक्रिय रूप से मुख्य आरोपी की मदद की थी। जम्मू कश्मीर पुलिस ने सुहेल अहमद भट्ट और दानिश गुलाम लोन को पिछले साल गिरफ्तार किया था।
पल्ला को जम्मू में राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी की दस दिन की हिरासत में भेज दिया गया है। जबकि फिरोज लोन को आज अदालत में पेश कर हिरासत में लेने का अनुरोध किया जाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India