Wednesday , September 17 2025

नया रायपुर हुआ अब अटल नगर

रायपुर 29 अगस्त।छत्तीसगढ़ शासन ने अधिसूचना जारी कर नया रायपुर का नाम अब अटल नगर कर दिया गया है।

आवास एवं पर्यावरण विभाग से इस आशय की आज यहां अधिसूचना जारी कर दी गयी।अधिसूचना के अनुसार गठित ’नया रायपुर डेवलपमेंट अथारिटी’ को अधिनियम की धारा 65 के अनुसार ’अटल नगर विकास प्राधिकरण’ अटल नगर जिला रायपुर के नाम से जाना जायेगा।

आवास एवं पर्यावरण विभाग द्वारा राज्य शासन के समस्त विभाग राजस्व मंडल बिलासपुर, सभी विभागाध्यक्षों, सभी संभागीय आयुक्तों और सभी जिलों के कलेक्टरों और राज्य शासन के निगम मण्डलों और प्राधिकरणों को परिपत्र जारी कर उनके द्वारा किये जाने वाले सभी पत्राचार अब नया रायपुर के स्थान पर अटल नगर जिला रायपुर के नाम से करने को कहा गया है।