Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र आज से शुरू

बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र आज से शुरू

पटना 20 जुलाई।बिहार विधानमंडल का मॉनसून अधिवेशन आज से शुरू हो गया। सत्र 26 जुलाई तक चलेगा और पांच बैठकें होंगी।

पिछले सत्र के बाद दिवंगत हुए सदस्‍यों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्‍थगित कर दी गयी। इससे पहले सदन में बिहार मद्य निषेध और आबकारी संशोधन विधेयक 2016 सहित चार विधेयक सदन के पटल पर रखे गये।

मौजूदा वित्‍त वर्ष के लिए पहला पूरक बजट भी सदन के पटल पर रखा गया।