Friday , January 10 2025
Home / खेल जगत / सायना और सिन्धु खेलेंगी सिंगल्स मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल

सायना और सिन्धु खेलेंगी सिंगल्स मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल

ग्लोस्गो 25 अगस्त।शीर्ष भारतीय खिलाडी सायना नेहवाल, पी वी सिन्धु और किदांबी श्रीकांत आज ग्लोस्गो में विश्व बैडमिन्टन चैंपिंयनशिप के सिंगल्स मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल में खेलेंगे।

महिला सिंगल्स में सायना का मुकाबला स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर से होगा।एक अन्य क्वार्टर फाइनल में पी वी सिंधू चीन की सून यू से मुकाबला करेंगी।

पुरुष सिंग्लस के क्वार्टर फाइनल में किदांबी श्रीकांत कोरिया के सन वान के साथ खेलेंगे।