महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के होट्टल गांव में संरक्षण कार्य के दौरान पुरातत्व विभाग को शिव मंदिर का बुनियादी ढांचा मिला है। एक अधिकारी ने बताया कि चालुक्य काल के मंदिरों के लिए प्रसिद्ध होट्टल में संरक्षण कार्य के दौरान पुरातत्व विभाग को तीन शिलालेख मिले हैं।
इनमें उन दानदाताओँ का उल्लेख है जिन्होंने 1070 ईस्वी के आसपास इन मंदिरों के निर्माण में योगदान दिया। यह क्षेत्र कभी कल्याणी चालुक्यों की राजधानी रहा है। यह अपने मंदिर परिसरों के लिए प्रसिद्ध है। यहां स्थित कुछ ऐतिहासिक मंदिरों के संरक्षण कार्य के दौरान पुरातत्व विभाग के अधिकारियों की टीम ने एक मंदिर के पास मलबा साफ करते समय शिव मंदिर के बुनियादी ढांचे की खोज की।
राज्य पुरातत्व विभाग के नांदेड़ संभाग के प्रभारी अमोल गोटे ने बताया कि संरचना का पता लगाने के लिए चार गड्ढे खोदे गए। यहां भगवान शिव के मंदिर की बुनियाद मिली, जिसमें शिवलिंग भी था। इसके अतिरिक्त हमें बड़ी संख्या में ईंटें भी मिलीं हैं, जो दर्शाती हैं कि मंदिर निर्माण में ईंटों का इस्तेमाल किया गया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India