Friday , April 19 2024
Home / MainSlide / श्रीदेवी की मौत का कारण बाथटब में अचानक डूबना -फोरेंसिक रिपोर्ट

श्रीदेवी की मौत का कारण बाथटब में अचानक डूबना -फोरेंसिक रिपोर्ट

दुबई/मुम्बई 26 फरवरी।बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत दिल के दौरे की बजाय बेहोश होकर होटल के बाथटब में अचानक गिरकर डूबने से हुई।

दुबई पुलिस के अनुसार फोरेंसिक जांच रिपोर्ट में उनके शरीर में अल्कोहल के अंश मिले हैं। मामले के संदिग्ध होने के कारण अब इस मामले को दुबई के सरकारी वकील को सौंप दिया गया है। सरकारी वकील इस तरह के मामलों में नियमित कानूनी प्रक्रिया अपनाने के बाद ही परिजनों को शव सौंपता है।गल्फ न्यूज ने अपने ट्विटर हैंडल में यूएई सरकार की फोरेंसिक रिपोर्ट की प्रति भी दिखाई है।इस रिपोर्ट के मुताबिक मौत का कारण अचानक डूबना है। रिपोर्ट में यूएई के स्वास्थ्य मंत्रालय और दुबई स्थित प्रिवेंटिव मेडिसिन के निदेशक डॉ. समी वाडी की मुहर भी लगी हुई है।

गल्फ न्यूज ने एक अधिकारी के हवाले से लिखा है, ‘दुर्घटना से जुड़ीं परिस्थितियां तय करने के लिए जांच अभी जारी है क्योंकि फोरेंसिक रिपोर्ट में सिर्फ उनकी डूबकर हुई मौत का जिक्र किया गया है।

बीबीसी के अनुसार दिवंगत अभिनेत्री का शव लाने के लिए एक विशेष विमान दुबई में मौजूद है लेकिन यह कब उड़ान भरेगा इस बारे में अभी स्थिति साफ नही है।