Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / मारिया शारापोवा यू एस ओपन टेनिस प्रतियोगिता से बाहर

मारिया शारापोवा यू एस ओपन टेनिस प्रतियोगिता से बाहर

न्यूयार्क 04सितम्बर।रूस की मारिया शारापोवा यू एस ओपन टेनिस प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं।

महिला सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में स्पेन की कार्ला सुआरेज नवार्रो ने शारापोवा को 6-4, 6-3 से हराया। अब क्वार्टर फाइनल में नवार्रो का सामना मेडिसन कीज़ से होगा।

पुरुष सिंगल्स में प्री-क्वार्टर फाइनल में स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर का सामना ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन से इस समय जारी है।एक अन्य क्वार्टर फाइनल में आज जुआन मार्टिन डेलपोत्रो का सामना जॉन इसनर से होगा। मौजूदा चैम्पियन राफेल नडाल भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

महिला सिंगल्स में, छह बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्स भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।