रायपुर 14 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के रायपुर विमानतल पर आज एक बड़ी विमान दुर्घटना उस समय टल गई जबकि उड़ान भरते समय एयर इंडिया के एक विमान से पक्षी टकराने से उसे आपात स्थिति में लैंडिंग करनी पड़ी।
विमानतल से मिली जानकारी के अनुसार एयर इंडिया का एक विमान रायपुर से दिल्ली के लिए 189 यात्रियों को लेकर उड़ान भर रहा था कि उसी समय उससे कोई चीज टकरा गई,जिससे पायलट को आपात स्थिति में लैंडिंग करवानी पड़ी।विमान सकुशल लैंडिंग कर गया।विमान में सवार यात्रियों में केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह भी शामिल थी।
विमान के लैंडिंग करने के बाद इंजीनियरों ने जांच की जिसमें उन्हे पक्षी के अवशेष मिले,जिससे बर्ड हिट की पुष्टि हो गई है।इस विमान की उड़ान को फिलहाल रद्द कर दिया गया है।अधिकारियों के अनुसार दिल्ली से दूसरा विमान मंगाया गया जिससे यात्रियों को रवाना किया गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India