Tuesday , October 14 2025

शाह का बयान छत्तीसगढ़ की धरती का अपमान- कांग्रेस

रायपुर 06 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कल डोगरगढ़ में दिए बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि छत्तीसगढ़ श्री राम की माता कौशल्या का प्रदेश है न कि रावण की लंका जहां अंगद पैर जमाने की नौबत आये।

प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने आज यहां जारी बयान में कहा कि 15 साल से कमीशनखोरी कर रही और शराब बेच रही भाजपा सरकार ऐसी पवित्र नहीं है जो अपनी तुलना भगवान राम के दूत अंगद जैसे बलशाली सेनापति से कर सकें।श्री शाह के द्वारा रमन सरकार की तुलना अंगद के पैर से करने पर सवाल यह उठता है की अंगद ने अपने पैर रावण की सभा में जमाए थे तो क्या यह पूरा प्रदेश रावण की सभा है ?

उन्होने कहा कि  ऐसा प्रदेश जिसे माता कौशल्या के नाम पर कौशल प्रदेश के रूप में जाना जाता हो, ऐसा प्रदेश जहां पर भगवान राम वन गमन के प्रमाणिक व ऐतिहासिक साक्ष्य हों, ऐसा प्रदेश जहां पर विश्व में एकमात्र प्रभु लक्ष्मण का मंदिर हो, ऐसा प्रदेश जहां पर विश्व मैं एकमात्र माता कौशल्या जी का मंदिर हो, ऐसे पवित्र पावन प्रदेश की तुलना रावण की सभा से करके श्री शाह ने पूरे छत्तीसगढ़ का अपमान किया है।