मुम्बई 19 जनवरी।प्रर्वतन निदेशालय ने जाकिर नाईक और अन्यअ के खिलाफ मनी लॉड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में मुंबई और पुणे में 16 करोड़ 40 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है।
निदेशालय ने यह कार्रवाई अक्टूबर 2017 में मुंबई में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एन आई ए द्वारा दाखिल आरोप पत्र के आधार पर की है।
आरोप पत्र में कहा गया है कि जाकिर नाईक ने जान-बूझकर और गलत इरादे से हिन्दू, ईसाई और विशेषकर गैरवाहबी मुसलमानों शिया, सूफी तथा बरेलवी समुदायों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। इस्लाीमिक रिसर्च फाउंडेशन और मेसर्स हारमनी मीडिया ने विद्वेषपूर्ण भाषणों का ज्याकदा से ज्यालदा प्रचार किया। इसके लिए नाईक को इस्लानमिक रिसर्च फाउंडेशन सहित कई अन्यद अज्ञात स्रोतों से धन मिला था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India