Saturday , September 21 2024
Home / MainSlide / कोविड टीकाकरण की न्यूनतम दर वाले जिलों की पहचान करे राज्य-भूषण

कोविड टीकाकरण की न्यूनतम दर वाले जिलों की पहचान करे राज्य-भूषण

नई दिल्ली 19 अक्टूबर।केन्‍द्र ने राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों से कोविड टीकाकरण की न्‍यूनतम दर वाले जिलों की पहचान करने और इन जिलों में प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण में तेजी लाई लाने को कहा हैं।

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने आज यहां यह जानकारी देते हुए कहा कि राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों से दूसरी खुराक देने के लिए अपनाई जाने वाली रणनीति को भी साझा करने को कहा गया है।

श्री भूषण ने राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के स्‍वास्‍थ्‍य सचिवों और राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के निदेशकों के साथ बैठक में कोविड टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की। देश एक अरब टीके लगाने की उपलब्धि हासिल करने के करीब है। इसके लिए श्री भूषण ने राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों की सभी नागरिकों को टीके लगाने के प्रयास के लिए प्रशंसा की।उन्होने राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों से पात्र लोगों को जल्‍द से जल्‍द दूसरा टीका लगाने पर ध्‍यान देने के लिए कहा गया।