विजय दत्ता भोपाल नगर निगम में आयुक्त रह चुके हैं। उससे पहले उन्होंने गुना कलेक्टर के रूप में अपना बेहतर प्रदर्शन दिया है। कोरोना काल में नगर निगम आयुक्त रहते हुए दत्ता ने शहर भर में सतत सक्रियता दिखाई थी।
मध्य प्रदेश कैडर के 2011 बैच के आईएएस बी विजय दत्ता केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में हैं। उन्हें आवास एवं शहर मंत्रालय में मंत्री मनोहर लाल खट्टर का निजी सचिव बनाया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। अभी वे केंद्रीय रेलवे एवं कपड़ा राज्यमंत्री के निजी सचिव थे।
विजय दत्ता भोपाल नगर निगम में आयुक्त रह चुके हैं। उससे पहले उन्होंने गुना कलेक्टर के रूप में अपना बेहतर प्रदर्शन दिया है। कोरोना काल में नगर निगम आयुक्त रहते हुए दत्ता ने शहर भर में सतत सक्रियता दिखाई थी। तत्कालीन कलेक्टर तरुण पिथोड़े, डीआईजी इरशाद वली और संभागीय आयुक्त के साथ बनी इस टीम ने शहर के जरूरतमंद लोगों की भरपूर मदद और व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India