नई दिल्ली 08 सितम्बर।गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत का विकास तभी संभव है जब पूर्वोत्तर राज्य भी विकसित हो।
श्री सिंह ने आज यहां पूर्वोत्तर राज्यों से आये छात्रों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार पूर्वोत्तर राज्यों में संचार और संपर्क को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होने कहा कि देश ने तेजी से प्रगति की है। देश में वायु सड़क और रेल संपर्क बेहतर हुए हैं।
उन्होने कहा कि जब तक न्यू नार्थ ईस्ट नहीं बनेगा तब तक हमारे न्यू इंडिया की भी कल्पना किसी भी सूरत में साकार नहीं हो सकती और इस दृष्टि से हम लोग प्रयत्न कर रहे हैं। लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन में तेजी के साथ सुधार हुआ है। हम लोगों ने फैसला किया कि यदि हम वहां की प्राब्लमस को रिसॉल्व करना चाहते हैं तो नार्थ ईस्ट के लोगों के साथ सीधा हमारा डायलॉग होना चाहिए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India