श्रीनगर 10 अक्टूबर।जम्मू कश्मीर के कश्मीर घाटी में पर्यटकों की आवाजाही पर लगा प्रतिबंध आज हटा लिया गया है। यह प्रतिबंध दो अगस्त से लगाया गया था।
यह कदम इस सप्ताह के शुरू में राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निर्णय के बाद उठाया गया है। प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक कश्मीर घाटी घूमने जाते हैं।इस बीच राज्य में 10वीं और 12वीं तथा कॉलेज की परीक्षाएं इस महीने के आखिरी सप्ताह में आयोजित की जायेंगी।
राज्य प्रशासन ने स्कूली शिक्षा बोर्ड, कॉलेज और विश्वविद्यालय अधिकारियों से सर्दी शुरू होने से पहले कश्मीर घाटी के शिक्षा संस्थाओं में परीक्षाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।यह निर्णय राज्यपाल के सलाहकार खुर्शीद अहमद गनई और फारूख खान की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में लिया गया। इस बैठक के दौरान राज्य स्कूली शिक्षा बोर्ड, पुलिस और प्रशासन से भयमुक्त परीक्षा कराने के लिए समन्वय स्थापित करने पर चर्चा की।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India