Tuesday , December 31 2024
Home / MainSlide / मुख्यमंत्री साय हर सप्ताह जनदर्शन कार्यक्रम में आम लोगो से करेंगे मुलाकात  ‘

मुख्यमंत्री साय हर सप्ताह जनदर्शन कार्यक्रम में आम लोगो से करेंगे मुलाकात  ‘

रायपुर, 25 जून।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हर सप्ताह जन दर्शन कार्यक्रम में आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनेंगे। आम जनों से मुलाकात का यह कार्यक्रम  27 जून से शुरू हो रहा है।

  यह कार्यक्रम हर गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक आयोजित किया जाएगा।जनदर्शन कार्यक्रम में जन सरोकारों की बातें होंगी। श्री साय जनदर्शन में समस्याओं को सुनकर उसका यथोचित निराकरण भी करेंगे। इसके साथ ही जनता के सुझाव, शासकीय योजनाओं की उन तक पहुंच की जानकारी आदि भी इस माध्यम से प्राप्त करेंगे।

 जनदर्शन में आमजन सीधे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्या से अवगत करा सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय वहीं पर समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी करेंगे।