
नई दिल्ली 25 जून।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे।
कांग्रेस महासचिव के.सी.वेणुगोपाल ने आज शाम इंडिया गठबंधन के नेताओं की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई बैठक के बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी।श्री वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने श्री राहुल गांधी को लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुने जाने की जानकारी प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को पत्र भेंजकर जानकारी दे दी है।
श्री गांधी को विपक्ष के नेता का पद स्वीकार करने का पिछले दिनों कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में सर्वसम्मति से अनुरोध किया था,लेकिन उस समय श्री गांधी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नही दी थी।माना जा रहा है कि वह इंडिया गठबंधन के दलों से भी इस पर सहमति चाहते थे।बैठक में सहमति मिलने के बाद औपचारिक रूप से उनके विपक्ष का नेता चुने जाने की घोषणा कर दी गई।
विपक्ष का नेता श्री गांधी को बनाकर इंडिया गठबंधन ने मोदी सरकार को एक तरह से संदेश दे दिया है कि पिछले दो कार्यकाल की तरह इस बार संसद में उसे किसी भी मुद्दे पर वाकओवर नही मिलने वाला है।विपक्ष पूरी तरह आक्रामक होंगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार शपथ लेने के बाद जिस तरह से पुराने रवैये पर चलने का साफ संकेत दिया है,उससे पक्ष विपक्ष के बीच टकराव तय है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India