 रायपुर 23 मार्च।छत्तीसगढ़ की राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए चुनाव में भाजपा की सुश्री सरोज पाण्डेय निर्वाचित घोषित की गई है।
रायपुर 23 मार्च।छत्तीसगढ़ की राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए चुनाव में भाजपा की सुश्री सरोज पाण्डेय निर्वाचित घोषित की गई है।
भाजपा प्रत्याशी सुश्री पाण्डेय को 51 मत तथा कांग्रेस के प्रत्याशी लेखराम साहू 36 मत हासिल हुए।भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी को 14 मतों से शिकस्त दिया।भाजपा के 49 विधायक है.जबकि इसे महासमुन्द से निर्दलीय विमल चोपड़ा ने भाजपा को पहले ही वोट देने का ऐलान कर दिया था।इस लिहाज से उसे 50 वोट मिलना तय था।बसपा के इकलौते विधायक केशवचन्द्रा के रूख को लेकर संशय था,लेकिन कल देर रात उन्होने भाजपा को हराने के लिए मतदान करने की घोषणा की थी।
भाजपा को मिला एक अतिरिक्त मत बसपा का माना जा रहा है।लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने पत्रकारों से बातचीत में स्वीकार भी किया कि बसपा का वोट विकास के लिए भाजपा को हासिल हुआ है।बसपा के विधायक ने ही कांग्रेस को झटका नही दिया बल्कि असम्बद्द सदस्य अमित जोगी ने पहले की घोषणा के विपरीत मतदान का बहिष्कार किया।उनके साथ कांग्रेस के दो विधायकों आर.के.राय एवं सियाराम कौशिक ने मतदान नही किया।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					