लखनऊ के एयरपोर्ट पर इंडिगो की एक फ्लाइट यात्रियों को लिए बिना ही उड़ गई। सभी यात्री देहरादून से वाराणसी जा रहे थे।
चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट अमौसी पर इंडिगो की फ्लाइट बिना 18 यात्रियों को लिए उड़ गई। सभी यात्री देहरादून से वाराणसी जा रहे थे। लखनऊ में यात्रियों को उतार कर इंडिगो की फ्लाइट उन्हें लिए बिना ही वाराणसी रवाना हो गई।
कनेक्टिंग फ्लाइट के 18 यात्री लखनऊ में छूट गए। जब पता चला कि उनकी फ्लाइट जा चुकी है तो एयरपोर्ट पर खूब हंगामा किया। इन यात्रियों को एयरलाइंस ने रात में बस से वाराणसी भेजा। जिनकी फ्लाइट छूटी वे सभी यात्री देहरादून से लखनऊ आए थे।
इन यात्रियों ने कनेक्टिंग उड़ान ली थी। यानी देहरादून से लखनऊ की इंडिगो उड़ान से आने के बाद आगे यहां से वाराणसी जाना था। मंगलवार को देहरादून की उड़ान खराब मौसम की वजह से काफी लेट हो गई। जब यह लखनऊ पहुंची तब तक इंडिगो की लखनऊ-वाराणसी फ्लाइट उड़ान भर चुकी थी। देर शाम साढ़े आठ बजे छूट गए यात्रियों ने खूब हंगामा किया। एयरलाइंस ने इन यात्रियों को समझाबुझा कर सड़क मार्ग से वाराणसी भेजा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India