Sunday , November 10 2024
Home / खास ख़बर / हरियाणा भाजपा का कुनबा बढ़ा: राजेंद्र देसुजोधा ने थामा बीजेपी का दामन

हरियाणा भाजपा का कुनबा बढ़ा: राजेंद्र देसुजोधा ने थामा बीजेपी का दामन

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सिरसा दौरे पर हैं। रहेंगे। इस दौरान सीएम सैनी कई योजनाओं शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। साथ ही जनता से रुबरू होंगे। वहीं, कार्यक्रम के दौरान राजेंद्र देसुजोधा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने पटका पहनाकर देसूजोधा को बीजेपी में शामिल किया।

इस दौरान राजेंद्र देसूजोधा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पगड़ी पहनाकर और तलवार देकर सम्मानित किया। वहीं, सीएम नायब सिंह सैनी ने देसूजोधा को अपना पुराना मित्र बताया और कहा कि बीजेपी में राजेंद्र देसूजोधा के सम्मान में कमी नहीं आने दी जाएगी। सीएम ने कहा कि देसुजोधा ने बीजेपी में आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को मजबूत किया।