Friday , March 14 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में मतदाताओं की दूसरी पुनरीक्षण सूची जारी

छत्तीसगढ़ में मतदाताओं की दूसरी पुनरीक्षण सूची जारी

रायपुर 14 सिम्बर।छत्तीसगढ़ में 12 सितंबर तक कुल मतदाता 1 करोड़, 82 लाख, 13 हजार, 135 हैं। जिसमें से 91 लाख 60 हजार 180 पुरुष और 90 लाख 52 हजार 133 महिलाएं हैं।

राज्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आज यहां पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि  प्रदेश में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या बढ़कर 882 हो गई है।उन्होने बताया कि सौ साल की उम्र के 3230 वोटर्स छत्तीसगढ़ में हैं।

उन्होने बताया कि कानून और सुरक्षा व्यवस्था के लिए रेंज स्तर पर पुलिस अफसरों को ट्रेनिंग दी गई है। इसके अलावा जिला स्तर पर पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।उन्होने बताया कि दिव्यांगजनों और मरीजों के लिए बूथ में अलग से इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रत्याशियों के खर्च पर नजर रखने के लिए कर्मचारियों को अलग से ट्रेनिंग दी जा रही है।