नई दिल्ली 14 सितम्बर। देश व्यापी स्वच्छता सेवा अभियान कल से शुरू होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के 18 स्थानों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए इस अभियान की शुरूआत करेंगे। प्रधानमंत्री ने एक वीडियो संदेश में इस अभियान को बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सबसे बड़ा मार्ग बताते हुए लोगों का आह्वान किया कि वे इस अभियान का हिस्सा बनें।
उन्होने कहा कि..15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक बहुत ही विशाल स्तर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। हम सबके पास पूज्य बापू को सच्ची श्रद्धांजलि देने का ये सबसे बड़ा अवसर है। बच्चों से लेकर के बुजुर्गों तक, कश्मीर से लेकर के कन्याकुमारी और कच्छ से लेकर के कोहिमा तक करोड़ों की संख्या में हम सब स्वच्छता के इस अभियान के सहभागी बनें..।