Sunday , November 10 2024
Home / MainSlide / आचार संहिता के दौरान साढ़े चार करोड़ रूपए नकद तथा भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त

आचार संहिता के दौरान साढ़े चार करोड़ रूपए नकद तथा भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त

रायपुर 10 अप्रैल।छत्तीसगढ़ में चुनावों के मद्देनजर गठित निगरानी दलों ने आचार संहिता के दौरान साढ़े चार करोड़ रूपए नकद तथा पांच हजार लीटर अवैध शराब जब्त की है।

राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अवैध धनराशि तथा वस्तुओं की बरामदगी का आँकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यह आँकड़ा बढ़कर सवा पांच करोड़ रूपए के पार चला गया है। निगरानी दल, धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन तथा संग्रहण पर नजर रख रही है जिसमें 8 अप्रैल तक 5 करोड़ 26 लाख 45 हजार 233 रूपए की राशि तथा वस्तु बरामद की गई है। इसमें 4 करोड़ 45 लाख 26 हजार 605 रूपए से अधिक नकद राशि बरामद की गई है। इसमें आयकर विभाग ने 3 करोड़ 69 लाख 40 हजार रूपए जब्त किए हैं वहीं पुलिस विभाग ने जाँच के दौरान 75 लाख 86 हजार 605 रूपए जब्त किया गया है ।

पुलिस, आबकारी और आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रदेश के हर जिले में सघन जाँच अभियान चलाया जा रहा है। राज्य भर में जिला निर्वाचन कार्यालयों द्वारा गठित उड़न दस्तों ने नकद तथा वस्तुओं की जब्ती की है तथा दोषी व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं।